अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना अहिरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की एक मोटरसाइकिल को महज 24 घंटे के भीतर बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना अहिरौली की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह तिवारीपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से मुकदमे से सम्बंधित चोरी की नीले रंग की सीबी साइन मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवम पुत्र चन्द्रशेखर निवासी ग्राम राजेपुर धावां, व श्रीकान्त मिश्रा पुत्र स्व. रामसुन्दर निवासी ग्राम ऊंचेगांव, मयंक यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी मीरानपुर अहिराना, थाना कोतवाली अकबरपुर के रूप में हुई।
तीनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया , जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक शुभम मिश्रा,हेड कांस्टेबल जयनाथ तिवारी,कांस्टेबल विशाल त्रिपाठी ,कांस्टेबल रोहित सिंह शामिल थे।