जलालपुर अंबेडकरनगर। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर जहाँ पुलिस अंकुश लगाने मे असफल है, वही चोरी करने गये चोर को रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस को फोन कर बुलाते रहे लेकिन पुलिस नही पहुची।घंटो इंतजार के बाद परिजनों ने 112 डायल पर फ़ोन किया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने चोर को अभिरक्षा में ले लिया। यह हाल तब है जब कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने पुलिसिया चौकसी को धता बताते हुए एक घर का खिड़की तोड़ कर लाखो रुपये की चोरी और जेवरात चुराकर फरार हो गए।मामला बीते मंगलवार की रात कटका थानाक्षेत्र के निमटिनी गांव के मजरे लोदरीपुर निवासी राजेश निषाद के घर में घटित हुई। बीती रात निमटिनी ग्राम सभा के मजरे लोदरीपुर में राजेश निषाद के घर से एक चोर बैग और बर्तन लेकर भाग रहा था। परिजन खटर पटर की आवाज सुन जाग गए और गुहार मचा दिया।ग्रामीणों द्वारा घेराबंदी कर चोर को पकड़ लिया।चोर पकड़ने की सूचना कटका थाना प्रभारी यादवेन्द्र सोनकर के मोबाइल पर रात लगभग एक बजे दी गई।रात दो बजे तक परिजन थानाध्यक्ष का इंतजार कर रहे थे जब घंटो बाद पुलिस नही पहुंची तो परिजनों ने थानाध्यक्ष को फोन किया किंतु फोन नही उठा। अंत में हारकर परिजनों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान बंन्दना यादव अपने पति उमेश के साथ घर पहुंची 112 नंबर पर सूचना दी।112 डायल पुलिस घर पहुंच चोर को अपने साथ कटका थाना लेकर चली गई।