मिल्कीपुर, अयोध्या। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में तैनात डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मिल्कीपुर तहसील के नगर पंचायत कुमारगंज स्थित सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज का प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार को अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में तैनात डॉ व अन्य स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। मंत्री ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट, ओटी रूम, इमरजेंसी वार्ड, लेबर वार्ड, जनरल वार्ड समेत एक्सरे रूम का निरीक्षण करने के बाद डॉक्टरों से वार्ता करते हुए उन्होंने वार्डों में पहुंचकर उपचार कराने आए मरीजों व उनके तीमारदारों से अस्पताल से वितरण होने वाली दवाओं पर जानकारी किया तो क्षेत्र से आए मरीज व उनके तीमारदारों ने कहां की अस्पताल में दवाएं मिल रही है और यहां की दवा से लोग ठीक भी हो जा रहे हैं। मरीजों ने कहा कि जब तक अस्पताल का संचालन नहीं हुआ था, हम लोगों को 20 से 25 किलोमीटर दूर उपचार कराने के लिए जाना पड़ रहा था। लेकिन अब हम लोग यहीं पर उपचार करा लेते है। अस्पताल के सीएमएस रजत चौरसिया से मरीजों के संबंध में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जानकारियां चाही तो उन्होंने बताया कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र समेत पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर अमेठी के भी लोग उपचार कराने के लिए अस्पताल आते हैं। 200 से 500तक की ओपीडी हो जाती है। कृषि मंत्री ने कहा कि अस्पताल में सभी दवाई रखी जाए ताकि मरीजों को बाहर से दवा ना लेना पड़े हमारी सरकार का उद्देश्य है, कि हर व्यक्ति का अच्छा से अच्छा उपचार हो सके। इस मौके पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बृजेंद्र कुमार सिंह, बाजार मालिक कुमारगंज विजय कुमार उपाध्याय उर्फ अग्गू पंडित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।