अयोध्या । अवध विश्वविद्यालय एवं लुलु मॉल, लखनऊ उत्तर प्रदेश के मध्य छात्रों के प्लेसमेंट, ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट, इंटर्नशिप को लेकर एम.ओ.यू. किया गया। शुक्रवार को लखनऊ में अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल व लुलु मॉल के सीईओ जयकुमार गंगाधरन के मध्य अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया। इस एमओयू से विश्वविद्यालय के एमबीए, बीबीए, बीसीए के छात्रों को कारपोरेट क्षेत्र में स्थापित होने के साथ इंटर्नशिप, फाइनल जॉब प्लेसमेंट, ट्रेनिंग मिल सकेगी। दोनों के बीच तीन वर्ष के लिए अनुबंध किया गया है। इससे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्लेसमेट के साथ ट्रेनिंग प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने बताया कि लखनऊ के लुलु मॉल में विद्यार्थियों की बेहतरीन ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के लिए एमओयू किया गया है। इसके अतिरिक्त छात्रों के स्किल डेवलपमेंट के साथ भविष्य को सुनहरा बनाना है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय को कम्पनी द्वारा पाठ्यक्रम को रोजगारन्मुखी बनाने की दिशा में सहयोग प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही प्लसेमेंट के लिए ट्रेनिंग, वर्कशाप, सेमिनार का आयोजन भी होगा।
मौके पर लुलु मॉल के सीईओ जयकुमार गंगाधरन ने बताया कि विश्वविद्यालय और लुलु मॉल के मध्य अनुबंध होने से रिटेल मैनेजमेट के साथ अन्य क्षेत्रों में विद्यार्थियों को अवसर उपलब्ध कराया जायेगा। हर साल कम्पनी को ट्रेंड युवाओं की आवश्यकता होती है। इस क्षेत्र में छात्रों को प्रबंधन, स्किल डेवलपमेंट के साथ प्लेसमेंट भी प्रदान किया जायेगा।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि यह एमओयू से विश्वविद्यालय के छात्रों को रोजगार से जोड़ने की दिशा एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो0 जसवंत सिंह एवं लुलु मॉल के सेबतेन हुसैन, बिजु सुगथान, अंकित सक्सेना, प्रतीक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।