अयोध्या । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के जोनल भर्ती अधिकारी मेजर जनरल मनोज तिवारी ने 17 नवंबर को डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के अंदर रैली मैदान में अग्निवीर भर्ती के आयोजन का दौरा किया। जनरल ऑफिसर ने रैली के संचालन और प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा की और सराहना की। जेडआरओ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके क्षेत्र में, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के एआरओ ने अग्निवीर भर्ती रैलियों का सफलतापूर्वक संचालन पूरा कर लिया है और आरओ मुख्यालय लखनऊ को छोड़कर सभी ने अपनी लिखित परीक्षा भी समाप्त कर ली है। और प्रेषण की तैयारी कर रहे हैं। पूर्वी यूपी में एक साथ अयोध्या और वाराणसी में रैलियां शुरू होने से उनका जोन फरवरी 2023 के अंत तक अग्निवीरों के पहले बैच को प्रशिक्षण के लिए भेजने के सरकार के निर्देशों को सफलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम होगा।
जेडआरओ ने डीएम अयोध्या नितीश कुमार, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, एसएसपी सिटी एमके सिंह और नागरिक प्रशासन के सभी विभागों और स्थानीय सैन्य अधिकारियों के ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह, वाईएसएम और ब्रिगेडियर एनवी नाथ को उनके योगदान के लिए बधाई दी।