Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरबसखारी बूथ पर 1301 मतदाताओं के सापेक्ष 710 मतदाताओं ने अपने मताधिकार...

बसखारी बूथ पर 1301 मतदाताओं के सापेक्ष 710 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग


◆ स्नातक एमएलसी चुनाव कुशलतापूर्वक संपन्न


बसखारी अंबेडकर नगर। स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए विकासखंड बसखारी मुख्यालय पर बनाए गए एक मात्र मतदान केंद्र पर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर सैमुअल पाल एन एवं एवं पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे रहे। बसखारी बूथ पर भी दोनों अधिकारियों ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। विकासखंड परिसर में बनाए गए एकमात्र बूथ पर कुल 1301 मतदाताओं में से 710 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बूथ पर मतदान का प्रतिशत 54.57% के करीब रहा। जिसमें स्नातक एमएलसी चुनाव में मतदाता बनी महिलाओं का प्रतिशत 51.70 व पुरुषो का मतदान प्रतिशत 56.56 प्रतिशत के करीब रहा। हालांकि  सुबह  मतदान स्थल पर सन्नाटा छाया हुआ था।लेकिन 11:00 के बाद मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली। कतारों में लगे मतदाताओं ने शाम 5:00 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए एमएलसी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 24 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मत पेटियों में कैद किया।एमएलसी चुनाव को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए सत्ता रूढ़ भारतीय जनता पार्टी,समाजवादी पार्टी सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियों के  नेता एवं कार्यकर्ता भी मतदान स्थल से निर्धारित दूरी पर अपना-अपना कैंप लगाकर अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति में जुटे हुए थे। मतदान को कुशलता पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उप जिला अधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी, बसखारी थाना प्रभारी अश्विनी कुमार मिश्र भारी  पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर मौजूद रहे। मतदान स्थल पर भीड़ ना लगे इसके लिए प्रशासन न के द्वारा रूट डायवर्ट भी किया गया था।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments