अंबेडकर नगर । राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल युवा कल्याण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम बूथ संख्या 83 रावी बहाउद्दीनपुर मैदान में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लाइव प्रसारण देखा गया। तत्पश्चात लोहिया भवन के ऑडिटोरियम में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति 2023 पर बनी फिल्म का प्रसारण कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रकार के लाभार्थीपरक योजनाओं का वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु राम वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी विरेन्द्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, उपायुक्त जिला उद्योग आशुतोष सहाय पाठक,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,क्षेत्राधिकारी , संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी एवं जनपद के एम०ओ०यू० किये हुए उद्यमीगण/ निवेशकगण / व्यापार बन्धु उपस्थित रहे। शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई वीडियो क्लिप का प्रसारण किया गया। प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया तथा विश्वास दिलाया गया कि इन्वेस्टर्स को जनपद में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इसमें पूर्ण सहयोग दिया जाएगा साथ ही साथ आश्वासन भी दिया गया कि जनपद स्तर पर आने वाली सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जनपद में निवेश सार्थी पोर्टल के माध्यम से इन्वेस्टर्स समिट 2023 में अब तक लगभग 1761.5 करोड रुपए के 318 से अधिक समझौता ज्ञापनो(एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।प्रभारी मंत्री द्वारा 0 से 18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों अथवा माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण से हो गई उन बच्चों को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अंतर्गत 12 बच्चों को महिला कल्याण विभाग द्वारा लैपटॉप वितरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से पांच लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत दो लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को चाबी वितरण,कृषि विभाग के अंतर्गत फॉर्म मशीनरी बैंक एवं दृष्टि योजना अंतर्गत तीन लाभार्थियों को अनुदान धनराशि का चेक वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को चाबी वितरण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग जनों हेतु कृत्रिम अंग/ सहायता उपकरण योजना अंतर्गत छः लाभार्थियों को व्हील चेयर वितरण, व्यक्तिगत शौचालय 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण, नगर पालिका परिषद अकबरपुरव्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण सामग्री 10 सफाई कर्मचारी को वितरित, उद्योग विभाग द्वारा पीएमईजीपी, ओडीओपी, मुख्यमंत्री योजना में सात लाभार्थियों को ऋण चेक वितरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सभी बैंक को एसबीआई को छोड़कर द्वारा 221 स्वयं सहायता समूह को 13.26 करोड़ तथा एसबीआई बैंकों के द्वारा 103 समूह को 6.18 करोड़ का डेमो चेक तथा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं प्रथम वर्ष निवेश परियोजना में 10 लाभार्थी को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।