Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासपा विधायक के प्रयासों के बाद किसानों को मिला राजकीय नलकूप

सपा विधायक के प्रयासों के बाद किसानों को मिला राजकीय नलकूप

Ayodhya Samachar

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भदोखरा में किसानों को वर्षों इंतजार के बाद राजकीय नलकूप की सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक की जमकर सराहना की है। बृहस्पतिवार को प्रधान व ग्रामीणों द्वारा भूमि पूजन कराने के बाद सरकारी नलकूप की बोरिंग का उद्घाटन किया गया।
तहसील क्षेत्र के भदोखरा के ग्रामीण व किसानों के सालों इंतजार के बाद सपा विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद तथा प्रधान अनीता देवी के अथक प्रयास के बाद सरकारी नलकूप मिलने पर ग्रामीण खुशी से झूम उठे। बृहस्पतिवार को प्रधान पति रामकुमार यादव तथा ग्रामीणों द्वारा भूमि पूजन कराने के बाद नलकूप की बोरिंग का शुभारंभ किया गया। बता दें कि ग्राम पंचायत भदोखरा बारह सौ आबादी वाला गांव है। जहां लगभग 3 किलोमीटर दूरी तक कोई भी राजकीय नलकूप नहीं था। जिससे किसानों को खेतों की सिंचाई करने के लिए बहुत बड़ी समस्या आ रही थी।
सपा विधायक अवधेश प्रसाद को प्रधान पति रामकुमार यादव ने ग्राम सभा में राजकीय नलकूप लगाए जाने के लिए मांग करते हुए पत्र दिया था। जिसके बाद विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद ने किसानों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए ग्राम सभा में राजकीय नलकूप लगाए जाने का मामला सदन में उठाया था। इसके अलावा उन्होंने नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता को बीते 24 जनवरी को पत्र भेजकर राजकीय नलकूप लगाए जाने की मांग की थी। विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद के पत्र को संज्ञान लेते हुए मंजूरी दी गई। जिसके बाद बृहस्पतिवार को नलकूप विभाग द्वारा बोरिंग कराए जाने के लिए समस्त उपकरण ग्राम सभा में भेज दिया। जब नलकूप विभाग के जेई मनोज कुमार पाण्डेय व अन्य कर्मी बोरिंग करने गांव पहुंचे तो प्रधान पति राजकुमार व ग्रामीणों ने मिलकर भूमि पूजन किया और राजकीय नलकूप की बोरिंग का शुभारंभ किया गया। प्रधान पति रामकुमार ने बताया की राजकीय नलकूप के चारों तरफ जलापूर्ति हेतु लगभग 500 मीटर अंडर ग्राउंड पाइप लाइन कनेक्शन किए जाएंगे। इस मौके पर नलकूप ऑपरेटर धर्मेंद्र यादव, क्षेत्रीय लेखपाल कृष्णा देवी, युवा सपा नेता लालू प्रसाद यादव, राजेश तिवारी, राम अवध, राजकुमार, प्रधान रविंद्र यादव, राजू यादव, सुखराम सहित बड़ी संख्या में नलकूप कर्मी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments