◆ सिपाही सहित तीन के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
भीटी, अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिले अधेड़ के शव के मामले में थाने पर तैनात सिपाही सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए जहां वे पचास लाख अहेतुक सहायता राशी वा सरकारी नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने मदद का पूरा भरोसा दिलाया। देर शाम परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए।
परिजनों का आरोप था कि थाने के एक सिपाही के साथ बीते मंगलवार की देर रात तक शराब पी रहे थे। चर्चा है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद सिपाही थाने से फरार हो गया है। विभाग के तरफ से सिपाही को निलंबित कर दिया गया।
भीटी थाना क्षेत्र के चीउटी पारा गांव निवासी प्रह्लाद सिंह मंगलवार को शाम घर से निकले थे,रात्रि में उनके पुत्र ने अपने पिता को फोन मिलाया तो वह बंद आ रहा था। सिपाही प्रत्युष के पास फोन किया तो उन्होंने बताया कि नशे में मोबाइल तोड़ दिए हैं। इसके बाद बुधवार की सुबह प्रह्लाद का शव मिला तो हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप था कि भीटी थाने पर तैनात सिपाही केवल दारू पीने के लिए खजुरी बाजार में कमरा लेकर रहता है। वही मृतक की पत्नी ने आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन भी पीड़ित परिवार के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहा था,किसान यूनियन ( राष्ट्रीयतावादी अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि मृतक की दो बेटियां है जिनकी पढ़ाई व शादी के लिए 50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाय और बेटे को सरकारी नौकरी दी जाय।