◆ फिलहाल प्रत्याशी घोषणा के मामले में सत्तारूढ भाजपा, सपा- बसपा से पीछे
बसखारी अंबेडकर नगर। नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने के मामले में अभी भी सत्तारूढ़ पार्टी उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाने वाली सपा,बसपा से काफी पीछे है। बीते सोमवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से समाजवादी पार्टी ने पूर्व चेयरमैन रह चुकी दुर्गावती यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया तो वहीं मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने वर्तमान चेयरमैन शबाना खातून पर भरोसा जताते हुए उन्हें पुनः बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। सपा उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद से पार्टी में बगावत के सुर उभर कर सामने आने लगे हैं। मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के नाते इस सीट पर सपा के द्वारा किसी मुस्लिम उम्मीदवार को उतारे जाने की चर्चा थी। जिसमें फैजान अहमद भावी नगर पंचायत प्रत्याशी के रूप में सघन जनसंपर्क अभियान भी चलाए हुए थे। सपा के द्वारा दुर्गावती यादव को चेयरमैन प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा होने के बाद फैजान अहमद ने सोशल मीडिया पर अपने आप को प्रत्याशी ना बनाए जाने पर सवाल भी खड़ा किया है। जवाब में उनके कई समर्थकों ने उन्हें निर्दल चुनाव में उतरने का सुझाव भी दिया है। इस सुझाव पर फैजान कितना अमल करते हैं। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वही बसपा में भी शबाना को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से नगर पंचायत सीट पर बसपा से दावेदारी करने वाले कई नेताओं को भी झटका लगा है। सपा, बसपा के द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद क्षेत्र की जनता अब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की आने वाली प्रत्याशियों की लिस्ट पर निगाहें जमाए बैठी है। संभावना जताई जा रही है। कि 20 अप्रैल के पहले भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।जिसमें भाजपा के टिकट पर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से कौन चुनाव लड़ेगा। यह स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल जनपद में प्रत्याशी घोषित करने के मामले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी,समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से पीछे चल रही है।