@ बिपिन सिंह
अयोध्या। रामनगरी की सरहद में सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के लोगों का पुष्प वर्षा के साथ भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया गया । चौदह कोसीय सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के सैकड़ों जत्थे ने रामनगरी पहुंच कर अपने कुल श्रेष्ठ श्रीरामलला के दरबार में अपनी आस्था निवेदित की। जत्थे की अगुवाई चौदह कोसी सूर्यवंशी क्षत्रिय समाज के 85 वर्षीय मुखिया दादा गुरु प्रसाद सिंह कर रहे थे ,जिनके भाव से अपने कुल श्रेष्ठ के प्रति उनका लगाव साफ झलक रहा था। रामनगरी की सरहद लता मंगेशकर चौक पर पहुंचते ही जिले के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने जत्थे के सभी सदस्यों का माल्यार्पण , पुष्प वर्षा कर उन्हें रामनामा पहना कर उनका भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया। उसके उपरान्त क्षत्रिय बन्धुओं ने श्री रामलला के दरबार में पहुंच कर माथा टेका और उनके प्रति अपनी भावांजलि अर्पित की। दर्शन पूजन के बाद मुखिया दादा गुरु प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रभु श्रीराम हमारे सूर्यवंश कुल के श्रेष्ठ हैं ,और उनसे हमारा आध्यात्मिक लगाव है। हम लोगों ने पिछले वर्ष 22 जनवरी को आयोजित प्राण- प्रतिष्ठा समारोह पर संयम और मर्यादा का परिचय देते हुए यह तय किया था, कि जब यहाँ सम्पूर्ण विश्व के सभी सनातन धर्मी श्रीरामलला के दर्शन कर लेगें तभी हम सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के लोग दर्शन के लिए अयोध्या आयेंगे। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से आज 425वां दिन है। आज वह शुभ घड़ी आ गई है कि जब हम सूर्यवंशियों को हमारे कुलश्रेष्ठ आराध्य श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। श्रीरामलला दर्शन यात्रा के संयोजक ब्लाक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि आज भगवान श्री रामलला के नव्य,भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान प्रभु श्री राम को निहार कर हम सभी सूर्यवंश क्षत्रिय अभिभूत हुए हैं। उन्होंने बताया कि वैदिक समयानुसार समाज के मुखिया दादा गुरु प्रसाद सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में क्षत्रियों ने श्री रामलला के समक्ष सिर नवा कर पूरी श्रद्धा के साथ उनका दर्शन कर आरती उतारी है।
श्री रामलला के विग्रह को देख हर्षित हृदय से उनका अभिनंदन करते हुए समाज के मुखिया दादा गुरु प्रसाद सिंह ने “श्री राम जय राम जय जय राम जप “के साथ भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित की। ब्लाक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि आज अयोध्या स्थित श्री रामलला मंदिर की भव्यता की झलक के साक्षी बन कर वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। श्रीरामलला दर्शन यात्रा में सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के मीडिया प्रभारी बिपिन सिंह ने कहा कि दर्शन यात्रा के दौरान बोले जाने वाला “श्रीराम जयराम जर जय राम“ एक अत्यंत सहज तथा समस्त कष्टों और दुःखों का हरण करने वाला महामंत्र है। उन्होंने कहा कि श्रीराम सर्वमय व सर्वमुक्त ’राम’ सबकी चेतना का सजीव नाम है। गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि प्रत्येक रामभक्त के लिए श्रीराम उनके हृदय में वास कर सुख, सौभाग्य और सांत्वना देने वाले हैं। क्षत्रिय नेता भगवान बक्श सिंह ने कहा कि श्रीराम के नाम में जीवन का शाश्वत सच छिपा है , इसलिए यदि कोई भी जब इस राम नाम का जाप करता है तो उसके जीवन में चाहे कितनी भी परेशानी क्यों न आए,लेकिन वह मुश्किलों का हल निकाल ही लेता है।
सूर्यवंश समाज के नेता राजेश सिंह , क्षत्रिय नेता प्रमोद सिंह , भाजपा विधायक अजय सिंह , अरविंद सिंह , सुनील सिंह , शम्भू नाथ सिंह दीपू , सहित 115 सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के करीब सैकड़ों लोगों ने राम लला के दर्शन कर उनके समक्ष शीष नवाया ।