आलापुर अंबेडकर नगर। विधानसभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत गिरैया बाजार से बढ़ईपुर होते हुए बंगालपुर जाने वाली नहर पर ठेकेदार द्वारा नहर की सफाई के बाद मलवे को सड़क पर फेंक दिया गया जिससे बाजार वासियों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है । मालूम हो नहर विभाग द्वारा फेंके गए कूड़े और गंदगी से तमाम बीमारी फैलने का डर बना हुआ है ।इस सम्बंध में एडीओ पंचायत जहांगीरगंज से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि नहर विभाग की यह घोर लापरवाही है सरकार की स्वच्छता अभियान की नहर विभाग के ठेकेदार और जेई मिलकर पलीता लगा रहे हैं। जानकारी मिली है इस समस्या को दूर करने के लिए मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है। अब देखना यह है कि बाजार वासियों को इस गंदगी से छुटकारा मिलता है या फिर कागजों में खाना पूर्ति ही रह जाएगी ।