◆ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े थे परिजन
जलालपुर अंबेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र की भदोही गांव में बीते दिवस किशोर की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजन दास संस्कार न करने पर अडे रहे। काफी मशक्कत के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए। जिसे सुरहुरपुर नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजन हत्या आरोपियों के तत्काल गिरफ्तार किए जाने तथा जेसीबी से उनका घर गिराने की मांग कर रहे थे इतना ही नहीं परिजन मालीपुर जलालपुर रोड को पर शव रख कर जाम करना चाहते थे। जिससे पुलिस के पसीने आने लग गए। मोर्चा सम्भालते हुए जलालपुर कोतवाल संत कुमार सिंह परिजनों को समझा बूझकर राजी किया तब कहीं जाकर परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरे सर्किल क्षेत्र की पुलिस शांत व्यवस्था बनाने के लिए मुश्तैद रही। पुलिस ने जेसीबी मगवा कर सुरहुरपुर स्थित मंजूषा नदी घाट पर खुदाई कर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए तमाम प्रयास करती रही लेकिन मौत के दो दिन बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। इसी बीच रविवार करीब नौ बजे आरोपी के घर के पास एक गाने के खेत में किसी की छुपने की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस और ग्रामीण गन्ने के खेत को घेर लिया और तलाशी लिया जिसमें एक नाबालिक नाम जद आरोपी बृजेश यादव को पकड़ लिया गया, पुलिस थाने लेकर आई और कार्रवाई करने में जुट गई । क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्या जी ने बताया कि 13 वर्षीय नामजद आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है साथ ही मालीपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम आरोपियों की धर पकड़ के लिए कार्य कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।