जलालपुर अंबेडकर नगर। संयुक्त बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जलालपुर बार एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मानव श्रृंखला बनाते हुए मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा । संयुक्त बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जलालपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा की मौजूदगी में नौ मांगों को लेकर मानव शृंखला बनाकर फ्लैग मार्च किया और मांग किया कि अभिलंब अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, राज्य और विधान परिषद में अधिवक्ताओं के लिए आधिकारिक सीट आरक्षित की जाए, न्यायालय में पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, बार कौंसिल में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए, अधिवक्ताओं को स्थाई चैंबर और वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाए, अधिवक्ताओं को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा और टर्म पॉलिसी का लाभ दिया जाए, न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति हो, राजस्व न्यायालय में विधि स्नातक उपाधि पाने वाले अधिकारियों की नियुक्ति की जाए तथा नए अधिवक्ताओं को दस स्टाइपेंड और 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले अधिवक्ताओं को 25 हजार मासिक पेंशन दिया जाए। तत्पश्चात अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौपा । इस मौके पर बार के पूर्व अध्यक्ष संत प्रसाद पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा, रविंद्र मिश्रा, राजपति सिंह जगदीश चंद्र यादव, कृपा शंकर मौर्य, रामचंद्र दुबे, देवानंद द्विवेदी महेंद्र यादव समेत तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।