जलालपुर अंबेडकर नगर। बार एसोसिएशन जलालपुर ने हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रमुख सचिव और डीजीपी का पुतला फूंकते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। बार एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह के अध्यक्षता में हापुड़ कांड में पुलिस के बर्बरता के विरोध में बार काउंसिल के निर्देशानुसार जलालपुर के अधिवक्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। इसी कड़ी में तहसील परिसर में पुतला दहन किया जाना था। पुलिस के मुस्तैदी से काफी देर तक अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहा। अंततः अधिवक्ताओं के रणनीति के आगे पुलिस फेल हो गई और तहसील परिसर मे प्रमुख सचिव एवं डीजीपी का पुतला फूंकने में कामयाब रहे।
पुतला दहन करने के बाद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा पुलिस द्वारा तमाम प्रयासों के बाद पुतला दहन कर आंशिक सफलता प्राप्त किया है आगे हापुड़ के एसपी व सीओ समेत संबंधित अधिकारी को निलंबित होने तक लड़ाई जारी रहेगी और इस लड़ाई में हम लोग निश्चित रूप से कामयाब रहेंगे।
प्रदर्शन में जलालपुर बार अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ,मंत्री श्याम सुंदर यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश शुक्ला, संयुक्त मंत्री मुलायम सिंह यादव, कोषाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, एडिटर आसाराम यादव, सुनील कुमार सिंह, राजपथ सिंह, दिनेश कुमार त्रिपाठी, अरविंद यादव सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।