Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या गुप्तारघाट में नाव चलाने की अनुमति दे प्रशासन : तेजनारायण

गुप्तारघाट में नाव चलाने की अनुमति दे प्रशासन : तेजनारायण

0
18

अयोध्या। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय गुप्तार घाट पर नाविकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। गुप्तारघाट में नाव चलाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी। जिसको लेकर पूर्व मंत्री ने नाविकों से मुलाकात की।  इस दौरान पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि निषाद समाज के लोगो का यही नाव चलाना ही उनकी जीविका का एक मात्र सहारा है। उसको भी अयोध्या प्रशासन ने 4 अगस्त से बंद करा दिया है। उन्होंने कहा कि ये तानाशाही है, भारतीय जनता पार्टी बड़े उद्योगपति को बढ़ावा व गरीब लोगों को दबाना चाहती है। जिसको समाजवादी पार्टी कभी होने नहीं देगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा निषाद समाज के हित में अनेकों काम किया। मछुआ आवास ऐसी कई योजनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार में लायी गयी। आज भाजपा सरकार के मंत्री अपने समाज की आवाज नही उठा पा रहे वो खुद कह रहे है की हमारी कोई नहीं सुनता। समाजवादी पार्टी मांग करती है की जल्द से जल्द इनकी नावों को चलाने की अनुमति अयोध्या प्रशासन दे।

मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट, पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष भगवानदीन निषाद, प्रदीप निषाद, जगदीश यादव, मंजीत यादव, रमेश यादव, सूरज निषाद, धर्मेंद्र निषाद, रवि निषाद, राज निषाद विष्णु निषाद, संदीप निषाद, बालकृष्ण निषाद, विक्रम निषाद, गोविंद निषाद, अनिल निषाद, लल्ला निषाद इत्यादि लोग मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here