Monday, May 5, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरअपर पुलिस अधीक्षक ने किया भीटी थाने का आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक...

अपर पुलिस अधीक्षक ने किया भीटी थाने का आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


अम्बेडकर नगर। जनपद में कानून-व्यवस्था की समीक्षा एवं पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय ने सोमवार को थाना भीटी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर के विभिन्न अनुभागों का गहन अवलोकन किया।

निरीक्षण के क्रम में थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय तथा हवालात का बारीकी से निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को रिकॉर्ड संधारण, महिला संबंधी मामलों के निस्तारण में संवेदनशीलता बरतने, और सीसीटीएनएस डेटा अपडेशन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव एवं फरियादियों के साथ व्यवहार में सुधार लाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक नागरिक को त्वरित न्याय एवं सम्मानजनक व्यवहार मिलना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित संबंधित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई को प्राथमिकता देते हुए सभी मामलों का निष्पक्ष एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग का उद्देश्य केवल कानून का पालन कराना नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को बनाए रखना भी है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments