जलालपुर अंबेडकर नगर। अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता और अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय द्वारा दल बल के साथ मतदान केंद्रों संबंधी व्यवस्था और सुरक्षा संबंधित तैयारियों का जायजा लिया गया ।जलालपुर नगर मे निकाय चुनाव के लिए बनाए गए 19 मतदान केंद्रों में से 7 संवेदन शील,5 अति संवेदनशील तथा 2 अति संवेदनशील प्लस केंद्रों पर तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जीजीआईसी स्थित मतदान केंद्र पर निरीक्षण के दौरान एडीएम ने परिसर में गिराए जा रहे जर्जर भवन के मलबे के बिखरे होने पर आपत्ति जताते हुए साफ-सफाई को लेकर मातहतों को दिशा निर्देश दिए।
एनडी इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का निरीक्षण के दौरान सब कुछ दुरुस्त पाया गया। 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए तहसील परिसर में बनाए गए काउंटर का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस संबंध में द्वय अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर संतुष्टि जताते हुए कहा कि निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की व्यवस्था रहेगी हर हालत में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
एसडीएम हरि शंकर लाल, सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य, ईओ राजेश कुमार वर्मा, कोतवाल संत कुमार सिंह निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।