अम्बेडकरनगर। वेतन की माँग को लेकर आंदोलित तदर्थ शिक्षकों ने राजपत्रित अवकाश के दिन सोमवार को भी अपना धरना जारी रखा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के गेट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बजरंगबली की फोटो, लगाकर याचना कार्यक्रम के दौरान तदर्थ शिक्षकों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन 25 दिसम्बर को अटल दिवस के रूप में मनाते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और वेतन खाते में अन्तरित होने तक धरना कार्यक्रम जारी रखने की रणनीति बनाई।
जिले के एडेड स्कूलों में कार्यरत रहे तदर्थ शिक्षकों की सेवाएँ बीते 9 नवम्बर को एक शासनादेश के द्वारा समाप्त करते हुए अवशेष 16 माह 9 दिन का वेतन देने का निर्देश दिए गए। लगभग 200 शिक्षकों के 17 माह के एक मुश्त वेतन भुगतान की ग्रांट राशि 35 करोड़ रूपये भी जनपद को प्राप्त हो गए, विभागीय अधिकारियों से लेकर जिम्मेदार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मामले को यथासम्भव लटकाने की कोशिश की। तदर्थ शिक्षकों आरोप है कि उन्हें सिस्टम से आने के लिए कहा जाता रहा है, जिसका सीधा अर्थ धन उगाही से हैं। हाँलाकि जिला विद्यालय निरीक्षक ने तदर्थ शिक्षकों के दबाव के चलते बिल बनाकर ट्रेजरी भेज दिया लेकिन प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी और कोषाधिकारी ने शासनादेश के प्रावधानों को असंगत बताते हुए विभाग के उच्चाधिकारियों से स्पष्ट निर्देश की मांग की। जिलाधिकारी ने भी ट्रेजरी अफसर के संशय से सहमति जताते हुए शासन से मार्गदर्शन माँगा । बीते 18 दिसम्बर को तदर्थ शिक्षकों द्वारा आक्रोश में जिला विदयालय निरीक्षक कार्यालय पर तालाबंदी के बाद जिलाधिकारी द्वारा वार्ता के लिए लिए बुलाए गए तदर्थ शिक्षकों ने जिलाधिकारी पर भेदभाव काआरोप लगाते हुए याचना
कार्यक्रम में कहा कि जिलाधिकारी शासन के सुशासन की मंशा में बाधक है धरने को भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के के०पी० राय, संजय तिवारी, शिक्षक नेता देवेन्द्र प्रताप त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आशाराम बर्मा, अयोध्या के शिक्षक प्रतिनिधि राकेश पाण्डेप, विनोद दूबे, शैलेन्द्र पाण्डेप, पवन जायसवाल, सुरेन्द्र उपाध्याय, आलोक सिंह, अमितेश वर्मा, विनोद यादव व उतरेथू के प्रबन्ध अनिल कुमार वर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण प्रग्रश ने किया इस अवसर पर कौशलेन्द्र,अरविंद,आलोक दूबे, जितेंद्र,राकेश मिश्रा शैलेश,विनीत आदि मौजूद रहे।