जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा भाजपा नेताओं और व्यापारियों के संग नगर का भ्रमण कर हिदायत दिया गया कि जो लोग अतिक्रमण किए हैं वह सप्ताह भर के भीतर अपना अतिक्रमण हटा ले नहीं तो अतिक्रमण अभियान चलाकर नगर को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा। विदित हो कि नगर पालिका प्रशासन व तहसील प्रशासन द्वारा बीते दो दिन पूर्व नगर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु बुलडोजर लेकर अतिक्रमण अभियान जारी किया ही गया था कि नगर के भाजपा नेताओं व व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अतिक्रमण को रुकवा दिया था तत्पश्चात नगर पालिका ईओ के साथ लोगों की एक बैठक हुई जिसमें बातचीत के जरिए यह तय हुआ कि जो लोग अतिक्रमण किये है पहले उनको सूचित कर चिन्हांकन कर दिया जाए इसके बावजूद भी अगर नहीं मानते हैं तब पालिका प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाए। इसी क्रम में शुक्रवार को ईओ अजय कुमार सिंह तथा भाजपा नेताओं व व्यापारियों द्वारा नगर में अतिक्रमण करने वाले लोगों को सचेत किया गया कि वह अपना आक्रमण तत्काल हटा ले अन्यथा की स्थिति में अतिक्रमण अभियान चलाकर हटाया जाएगा इसके लिए लोग स्वयं ही जिम्मेदार होंगे । इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा ,आनंद जायसवाल, कृष्ण कुमार कसौधन, रिन्नू गुप्ता, संतोष नन्हे उपाध्यक्ष सुमेत तमाम लोग मौजूद रहे ।
ईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी लोगों को 17 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने के लिए आगाह किया गया है जो लोग अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो पुनः अतिक्रमण अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।