◆ महाराष्ट्र निवासी कविता शेट्टी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
अयोध्या। महाराष्ट्र निवासी एक श्रद्धालु के साथ ठगी व मारपीट के मामले में कोतवाली अयोध्या में मुकदमा दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र निवासी कविता शेट्टी की तहरीर पर कोतवाली अयोध्या में मुकदमा दर्ज किया गया है। कविता शेट्टी की तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सुरेश आचार्य नामक व्यक्ति ने उसे फोन किया था तथा महाराष्ट्र स्थित उसके कार्यालय में मिलने आया था। जहां पीड़ित की मॉ कस्तुरी शेट्टी को तीर्थ यात्रा का झांसा दिया। कविता का आरोप है कि इस दौरान उसने स्वंय को कर्नाटक का डिप्टी स्पीकर तथा सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना दोस्त बताया था। तथा वीवीआईपी पास दिलवाने के नाम पर 90 हजार गूगल पे तथा 90 हजार रूपये नकद लिए। अयोध्या पहुंचने पर पता चला कि कोई वीआईपी पास नही है। उनका आरोप है कि जब पीड़ित के पिता ने आरोपी से दिए गए रूपये का हिसाब मांगा तो उसने पीड़ित के पिता तथा माता से मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी दिया। गाड़ी के ड्राइवर अंकित उर्फ लकी को भी धमकी दिया। आरोपी सुरेश आचार्य कर्नाटक का रहने वाला है।
मामले में कोतवाली अयोध्या में धारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 4, 115 2, 352, 351 3 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।