Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजन सुनवाई पोर्टल पर गलत आख्या लगाने का आरोप

जन सुनवाई पोर्टल पर गलत आख्या लगाने का आरोप

Ayodhya Samachar


जलालपुर अंबेडकर नगर। शासन की मंशा के विपरीत सरकार के ही कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों को पलीता लगाने के साथ मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई पोर्टल पर भी मनगढ़न्त रिपोर्ट लगाने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। पिछले दिनों नेवादा विद्युत उपकेंद्र तैनात अवर अभियंता रोहित कुमार द्वारा ग्राम बरईपुर में मुर्गी फार्म में छापा मारा गया था । बिजली चेकिंग के दौरान सब कुछ दुरुस्त मिलने पर भी मुर्गी फार्म संचालक से बकाया नौ हजार बिजली बिल तुरंत जमा करने को कहा गया था जिस पर उपभोक्ता द्वारा असमर्थता जताने पर अवर अभियंता ने पांच हजार रुपए तुरंत देने को कहा। उपभोक्ता द्वारा विद्युत केंद्र पर पैसे जमा करवाने से नाराज अवर अभियंता ने उसकी बिजली कटवा दी थी। इससे लगभग साढ़े चार सौ मुर्गियां मर गई थी। इस घटना की शिकायत विद्युत उपकेंद्र, अधिशासी अभियंता के साथ साथ मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल  तथा उप जिलाधिकारी से भी की गई थी। पीड़ित उपभोक्ता ने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई है जिसमें उस दिन विद्युत विभाग द्वारा कोई चेकिंग न करने तथा बिजली विभाग द्वारा दिन भर मरम्मत हेतु शटडाउन लेने की बात कह कर मामले को निस्तारित बता दिया गया है। इस रिपोर्ट से आक्रोशित पीड़ित उपभोक्ता ने प्रत्यक्षदर्शी ग्रामवासियों का हस्ताक्षरित पत्र और शपथपत्र उपजिलाधिकारी को देकर जिम्मेदार अवर अभियंता रोहित कुमार के ऊपर कारवाई करने तथा मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments