आलापुर अंबेडकर नगर। कूट रचित दस्तावेज लगाकर कर उपनिवंधक कार्यालय में बंजर भूमि का बैनामा, आबादी की नकल दाखिल करके बीते वर्ष छः नवम्बर को करा लिया गया। ग्रामीणों ने जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। आलापुर तहसील के भभौरा गांव में गाटा संख्या 65मि0. रकबा 0.132जो खाता नंबर 00454 बंजर खाते की भूमि है का बैनामा कुछ लोगों की मिलीभगत से गोविंद वर्मा पुत्र राम अधीन वर्मा निवासी ग्राम देवचंदपुर के हक में करा दिया गया । मालूम हो जबकि उक्त भूमि का दाखिल खारिज न कराना पड़े उसको छुपाने हेतु बैनामे में खाता नंबर 00454के बजाय खाता नंबर 00460 की नकल सबमिट करके बहुत बड़ी धोखाधड़ी की गई।इस धोखाधड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ कूटरचित एवं धोखाधड़ी करने की जांच तत्काल कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की मांग गांव वासियों ने की है ।