अयोध्या। थाना कैंट व सोहावल तहसील स्थित मऊयदुवंशपुर के रहने वाले ललिता सिंह व निर्भय सिंह ने अपनी भूमि पर जबरन कब्जा करने का आरोप कुछ लोगो पर लगाया है। जिसमें जिले के एक बड़े उद्योगपति को भी आरोपी बनाया गया है। इसके सम्बंध में उन्होंने एक प्रार्थना पत्र एसएसपी को दिया है। प्रार्थना पत्र में इस भूमि पर जबरदस्ती बेदखल करने के साथ रिश्तेदारों को धमकी भरे फोन कराने का आरोप भी दूसरे पक्ष पर लगाया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग उन्होंने किया है।
अपने प्रार्थना पत्र में ललिता सिंह का कहना है कि इस भूमि से सम्बंधित मामला कोर्ट में चल रहा है। इसके बाद भी दूसरे पक्ष ने जमीन का बैनामा कर दिया। जिसको निरस्त कराने के लिए उन्होंने न्यायालय की शरण लिया। लेकिन इसके बाद भी दूसरा पक्ष स्थानीय कुछ लोगो की मद्द से जमीन पर जबरन कब्जा दिलाने का प्रयास कर रहे है। वहीं इस पूरे मामले में जिले के बड़े उद्योगपति के उपर आरोप लगने के बाद मामला काफी गम्भीर हो गया है। ललिता सिंह ने प्रेसवार्ता करके मामले को लेकर उद्योगपति पर गम्भीर आरोप लगाए है।