जलालपुर, अंबेडकर नगर। किशोरी के साथ जबरिया अश्लील हरकत व मारपीट करने के मामले में जैतपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया है। किशोरी के मां की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को पाक्सो एक्ट समेत कई धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी 14 वर्षीय पुत्री जो घर पर ही रहती है जिसे राजन राजभर द्वारा बीते 18 मई की रात घर पर सोई हुई थी के पास आकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा विरोध करने पर पुत्री का गला दबाकर जबरन छेड़खानी करने लगा शोर मचाने पर मारा पीटा जिससे पुत्री को चोटे आई पुत्री के शोर मचाते ही मेरे पति को आता देख आरोपी फरार हो गया लोक लाज भय के कारण शिकायत नहीं की रविवार को जैतपुर थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दिया । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू किया इसी बीच सोमवार को जैतपुर के उपनिरीक्षक रूपेश सिंह व कांस्टेबल पवन मिश्रा ने आरोपी राजन राजभर को जैतपुर थाना क्षेत्र के बंदीपुर से गिरफ्तार कर लिया जिसे हिरासत में लेते हुए न्यायालय भेज दिया गया जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बतब आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसे गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।