Sunday, May 25, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याव्यक्तित्व विकास की स्वीकार्यता ही सुधार की दिशा में पहला कदम

व्यक्तित्व विकास की स्वीकार्यता ही सुधार की दिशा में पहला कदम

अयोध्या। जिला अस्पताल के मनोपरामर्शदाता डा आलोक मनदर्शन का कहना है कि व्यक्तित्व-विकार या पर्सनालिटी-डिसऑर्डर वे मानसिक प्रक्रियायें है, जो व्यक्ति के व्यवहारिक़ जीवन में न केवल अवरोध उत्पन्न करती हैं, बल्कि आगे चलकर गंभीर मनोरुग्णता का कारण बनती है। दस प्रमुख व्यक्तित्व-विकार या पर्सनालिटी-डिसऑर्डर के झक्की या आड, बनावटी या ड्रामैटिक व चिंतालु या ऐंक्शस नाम के तीन मुख्य वर्ग होते हैं। झक्की-वर्ग में अकेलापन-भ्रमी, अनोखा पन-भ्रमी व शक-भ्रमी आते हैं। बनावटी-वर्ग में असामाजिक, आत्ममुग्ध, ध्यानाकर्षण व व्याकुल व्यक्तित्व-विकार ग्रसित आते हैं। पलायनवादी, आश्रितवादी व मनोबाध्यता व्यक्तित्व- विकार चिंतालु-वर्ग में आते हैं ।
उक्त बातें उन्होंने विश्व सीज़ोफ्रीनिया-जागरूकता दिवस पर एक स्कूल में आयोजित मेंटल हेल्थ टाक शो के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि एंटीसोशल व नार्सिसिस्टिक या दंभी व्यक्तिव-विकार के लोग दम्भी व संवेदनहींन होते हैं । चिंतालु-वर्ग के लोग बेवजह चिंतित व परेशान रहते हैं तथा शंकालु वर्ग के व्यक्ति विश्वासघात की आशंका में समाज से दूरी बनाते है। इस प्रकार पर्सनालिटी-डिसऑर्डर अवसाद, उन्माद, एंगजाइटी-डिसऑर्डर, सीज़ोफ्रीनिया मनोरोग का आधार बनते हैं ।
उन्होंने बताया कि व्यक्तित्व- विकार की स्वीकार्यता ही इस विकार के सुधार की दिशा में पहला कदम है। व्यक्तिव-विकार ग्रसित व्यक्ति में अंतदृष्टि की घोर कमी होती है, जबकि उसके पिंरजन व सहकर्मी उसके विकार से अवगत तो होते है, पर संकोच या डर के कारण चुप रहते हैं। व्यक्तित्व विकार ग्रसित के मनोरोगी बन जाने पर उसके अंतर्निहित व्यक्तित्व-विकार का निदान व व्यक्तित्व पुनर्निर्माण की कॉग्निटिव बेहैवियर थेरैपी जरूरी होती है । ं

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments