Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामिल्कीपुर के किसानों की करीब 50 बीघा फसल जलकर हुई राख

मिल्कीपुर के किसानों की करीब 50 बीघा फसल जलकर हुई राख

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के कई गांवों में करीब 50 बीघे गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम तथा ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया
तहसील क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर खजुरी में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई। जब तक गांव के लोग कुछ समझ पाते तब तक पछुआ हवाओं में आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी चपेट में आने से कृषकों की खून पसीने से तैयार 25 बीघे गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
अग्निकांड में गांव के मोतीलाल यादव का 4 बीघा, छेदी लाल यादव का ढाई बीघा, इरशाद का 3 बीघा, नक्छेद यादव का 5 बीघा, बाबूलाल का डेढ बीघा, अहमद अली का एक बीघा, छोटे लाल यादव का एक बीघा, गुरचरण मौर्या का 2 बीघा, व गुरु लाल मौर्या का 2 बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल रामनरेश तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निकांड से कृषको के नुकसानी की आकलन रिपोर्ट आपदा विभाग के पटल को भेज दी है। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत कुमारगंज कस्बा के अकमा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आने से 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
अग्निकांड में अरुण सिंह निवासी बवा का 8 बीघा, केवला देवी निवासी अकमा का 4 बीघा, राजाराम निवासी अकमा का 2 बीघा सहित अन्य कृषको का लगभग 25 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ने बताया कि अग्निकांड से हुई नुकसानी का आकलन रिपोर्ट तैयार कर अग्नि पीड़ितों को बहुत जल्द उचित मुआवजा दिला दिया जाएगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments