◆ निवेशकों का निवेश सुरक्षित एवं संरक्षित रहेगा : नंद गोपाल गुप्ता नंदी
◆ अयोध्या में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का होगा आयोजन
अयोध्या । प्रथम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु जनपद अयोध्या के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में किया गया। अयोध्या इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा किया गया। उन्होने अयोध्या में लगभग 19,042.82 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि सभी निवेशकों का निवेश सुरक्षित एवं संरक्षित रहेगा। प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के द्वारा भयमुक्त वातावरण का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या में पर्यटन एवं संस्कृति के क्षेत्र में बड़ी तेजी से विकास हो रहा है। जनपद में निवेश सुरक्षित एवं संरक्षित रहने के साथ अन्य निवेशकों को भी आकर्षित करेगा। जनपद में निवेश की आपार संभावनायें है। इस अवसर पर विधायक रूदौली राम चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह भी उपस्थित रहें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने कहा कि अयोध्या में विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी। हम सभी निवेशकों को विश्वास दिलाते है कि उन्हें जनपद अयोध्या में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होगी। क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0 सीडा, के0एन0 श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशकएच0पी0 सिंह एवं उपायुक्त उद्योग अमरेश कुमार पांडेय द्वारा अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी निवेशकों को दी गयी। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन से सम्बन्धित प्रोत्साहन नीतियों यथा टेक्सटाइल पालिसी-2022 एम0एस0एम0ई0 नीति-2022, आई0आई0ई0पी0 पालिसी-2022 पर्यटन नीति-2022 तथा बैक द्वारा संचालित वित्तीय योजनाओं का पावर पॉइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। इन्वेस्टर्स समिट-2023 में जनपद अयोध्या में अब तक एमएसएमई क्षेत्र में रू0 527.20 करोड़, यूपी सीडा में रू0 845 करोड़, पर्यटन में रू0 6176.15 करोड़, अयोध्या तथा विकास प्राधिकरण में रू0 4037 करोड़ कुल मिलकर रू0 19,042.82 करोड़ निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिसमें 44,997 रोजगार का सृजन होगा। आई0आई0ए0 के जिलाध्यक्ष एस0पी0 सिंह एवं लघु उद्योग भारती के जिला इकाई के अध्यक्ष अविनाश चन्द्रा ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया। जैगरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश चन्द्र दूबे व आर0पी0 मिश्रा द्वारा 21 किलों की माला एवं बुके से मंत्री का स्वागत किया। इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 214 निवेशकों का पंजीकरण किया गया।
इन्वेस्टर्स समिट में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, धीरज राजपाल सचिव आई0आई0ए0, सुमित जायसवाल, एस0बी0 सिंह, अजय झुनझुनवाला, देवेन्द्र राय, उपस्थित रहे।
अयोध्या से हाईफ्लो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधित्व कर रहे सुमित जायसवाल ने बताया कि सरकार की यह पहल बहुत अच्छी है। इससे पहले 2018 की समिट में हमारी कंपनी ने निवेश किया था परंतु अब हमारा निवेश कम था केवल 10 करोड़ का था लेकिन इस बार हम 100 करोड़ निवेश करेंगे जो हम 8 साल में पूरा होगा। इस बार हम बैटरी की नई यूनिट प्रपोज कर रहे हैं जिसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।