अयोध्या। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं महिला सशक्तिकरण हेतु मणिप्राण संगठन के तत्वाधान में आयुषी सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का पूरा बाजार के ग्राम खजुरावर में शुरुआत हुई। मणिप्राण संगठन के मुख्य संरक्षक रामचंद्र वर्मा ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया।
सेंटर की प्रशिक्षिका अन्तिमा देवी को नियुक्ति पत्र भेंट करते हुए सेंटर संचालन हेतु एक सिलाई मशीन तथा आगे की पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ भविष्य में आवश्यकता होने पर आर्थिक सहयोग देने के आश्वासन दिया। मणिप्राण संगठन के अध्यक्ष मंशूभाई ने सेंटर को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु अगले सत्रीय वर्ष में एक 15×20 फिट मानक का एक कमरा बनवाने हेतु कुल लागत धनराशि देने की बात कही। कार्यक्रम में कपिल देव वर्मा व गांव की अन्य महिलाएं मौजूद रही।