अम्बेडकर नगर। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मूलचंद जायसवाल ने एससी-एसटी विंग अध्यक्ष दिलीप कुमार भास्कर सहित दर्जनों पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा और एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी पूर्व जिलाध्यक्ष ने सभी का कांग्रेस परिवार में गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कांग्रेस का झंडा थमाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव संजय तिवारी ,मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ,पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू ,अकबरपुर प्रभारी सुखीलाल वर्मा और जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल वर्मा सहित समस्त कांग्रेसजनों ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया ।
जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुये मूलचंद जायसवाल और उनके साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी को संगठन में सम्मानित जगह देकर कांग्रेस परिवार को गांव गांव हर बूथ तक मजबूत करेंगे और मंहगाई मैन की पार्टी भाजपा के अत्याचार से देश को मुक्त करायेंगे।
एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की नीतियों, मंहगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त आमजनता कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।
आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुये मूलचंद जायसवाल ने कहा कि वह जननायक राहुल गांधी और उनके नेतृत्व में चली भारतजोड़ो यात्रा से प्रेरित होकर कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं राहुल गांधी जी देश के इकलौते नेता हैं जो भाजपा और मोदी सरकार की अहंकारी शासन सत्ता के खिलाफ न्याय की बुलंद आवाज बुलंद कर रहे हैं वह देश की उम्मीद हैं।
आम आदमी पार्टी के अकबरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मूलचंद जायसवाल के साथ आप के एससी-एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिलीप कुमार भास्करानन्द ,व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष फारूक अहमद,शरद दूबे ,पूर्व प्रधान माधव प्रसाद वर्मा ,अनूप मिश्रा, राम बहादुर, प्रदीप सिंह, अजय फर्नांडीज, संतोष गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्रा बबलू ,उप्र किसान कांग्रेस के सचिव अमित कुमार यादव संजय,जिला कांग्रेस सचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू, ब्लाक अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी,रीतेश त्रिपाठी रजनीश राजभर मौजूद रहे ।