जलालपुर अम्बेडकर नगर। ससुराल गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अचेतावस्था में मिला था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने युवक की पत्नी व उसके परिजनों पर जहर पिला कर मारने का आरोप लगाया है। जैतपुर थाना अंतर्गत शेखपुर पलिवारी निवासी राम मूरत निषाद ने बताया कि उसका पुत्र रविन्द्र का विवाह मीला पुत्री सुखई निषाद निवासी नहरपुर थाना पवई जनपद आजमगढ के साथ हुई थी। पिता ने बताया कि उस के पुत्र व उसकी पत्नी में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इस बीच बीते 31 मार्च को उसका पुत्र लुधियाना से अपनी ससुराल नहरपुर पत्नी से मिलने के लिए गया था। पूर्व में भी वह लुधियाना से पत्नी से मुलाकात करने आया करता था और वहीं से वापस चला जाता था। पिता ने आरोप लगाया कि जब इस बार उस का पुत्र अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया तो पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए बहन की पुत्री कंचन,मां प्रेमा देवी तथा बहन शीला के साथ मिल कर उसे के पुत्र को शर्बत में जहर मिलाकर पिला दिया। जिससे उस की हालत बिगड़ गयी और उसे किसी अज्ञात व्यक्ति से रामपुर बाजार भेजवा दिया। पिता ने बताया कि उस के बाद ससुराल वालों ने फोन कर के बताया कि रवींद्र ने जहर खा लिया। सूचना पर युवक के परिजन जब रामपुर पहुंचे तो वह एक झाड़ी में अचेतावस्था में पड़ा मिला। वहां से परिजन उसे जलालपुर लाये जहां चिकित्सकों ने रेफर कर दिया और बुधवार को मेडिकल कालेज टांडा में इलाज के दौरान उस की मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पिता ने थाना पवई आजमगढ़ में पुत्र को जहर पिला कर मार देने सम्बन्धी शिकायती पत्र दिया है।