अंबेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र में शौच के लिए घर से निकले युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव घर से एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में पुआल में बरामद हुआ। रंजिशन हत्या किए जाने की बात सामने आई है। मामला अहिरौली थाना क्षेत्र के रानीपुर गिरंट का है। यहां का निवासी 27 वर्षीय रामाशीष रविवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे घर से शौच जाने की बात कहकर निकला था। एक घंटे बाद भी जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। एक घंटे बाद उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर स्थित बाग की झाड़ियों के अंदर पुआल पर परिजनों ने बरामद किया। गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या की खबर मिलते ही एसपी केशव कुमार के साथ एएसपी विशाल पांडेय घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। एसपी ने हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों को गठन किया है।वहीं परिजनो ने नामजद तहरीर देकर कार्यवाही करने की माँग भी की। वही खबर लिखे जाने तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।