बसखारी अंबेडकर नगर। विश्व प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त मखदूम अशरफ के आस्ताने पर चल रहे आग़ानिया मेले में आने वाले जयरीनों से अवैध वसूली करते हुए व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध वसूली करते हुए व्यक्ति के विरुद्ध इंतजामिया कमेटी के सदस्य के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है। बता दे की मखदूम अशरफ के आस्ताने पर आने वाले जायरीनो से अक्सर ही अवैध वसूली की शिकायतें मिलती रहती है। दीप उत्सव पर्व से शुरू हुए आग़ानिया मेले के दौरान ऐसी ही एक अवैध वसूली की वारदात की वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके वायरल होते ही जिले की पुलिस सक्रिय हो गई। क्षेत्राधिकार शहर देवेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज किछौछा रामकिशोर रावत आदि पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर वीडियो की जांच पड़ताल की तो मामला सही पाया गया और वसूली करने वाले युवक की पहचान गुलजार पुत्र आस मोहम्मद निवासी दरगाह के रूप में हुई है।जो मखदूम साहब की चौखट पर मौजूद रहकर जायरिनों से अवैध वसूली कर रहा था। इस मामले में इंतजामिया कमेटी के सदस्य सैयद अकील अशरफ के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने रंगदारी मांगने से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि मेले में कई और लोग हैं जो आने वाले जायरिनों से अस्ताने के करीब रहकर अवैध वसूली तो करते ही हैं।साथ ही अवैध टैक्सी स्टैंड बनाकर भी जयरीनों का शोषण करने का सिलसिला भी उनके द्वारा बदसूरत जारी है।