जललपुर अम्बेडकर नगर। ससुराल गये 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जैतपुर थाना क्षेत्र के चैन पुर गांव निवासी ढूढा पुत्र मित्ता 27 वर्ष आजमगढ़ जनपद के अहिरौली थाना अंतर्गत खजुरी बाजार के निकट अपनी ससुराल गया था जहां उस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होगयी। सूचना पर अहिरौला थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।मौत की खबर जब घर पर पहुंची तो परिजनों में हाहाकार मच गया।मृतक के पास सिर्फ दो पुत्रियां हैं जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया की अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।