जलालपुर अम्बेडकरनगर। 36 वर्षीय युवक की ईट से कूच कूच कर निर्मम हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे मे लेते हुए मामले को खंगालना शुरू कर दिया है। जैतपुर थानाक्षेत्र के वल्लीपुर गाँव निवासी काजू उपाध्याय पुत्र वीरेंद्र प्रताप उपाध्याय का गाँव के निकट खडंजा के किनारे शव पाया गया। युवक के शव के पास से ईट मिले हैं इसी ईट से कूच कूचकर हत्याकर दी गयी तथा गले पर गहरे चोट के निशान है। सोमवार सुबह जब ग्रामीण बाहर निकले तो शव पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर वंदना अग्रहरि दलबल के साथ मौके पर पहुँच कर जायजा लिया। इस वारदात से इलाके मे सनसनी फैली हुई है। युवक बिजली विभाग मे प्राइवेट कर्मचारी के रुप मे कार्यरत है। मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्यापत है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर हिरासत मे ले लिया है।