सोहावल, अयोध्या। रौनाही थाना की पुलिस चौकी सत्ती चौरा क्षेत्र विसौली गोसाई कुट्टी निवासी जोखू गोस्वामी के यहां निमंत्रण मे आए युवक का शव बडांगांव विसौली संपर्क मार्ग पर मिलने से क्षेत्र में.सनसनी फैल गयी। शव की पहचान थाना खंडासा कोटिया ठाकुर गोसाई का पुरवा निवासी 35 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू गोस्वामी के रूप में हुई। शव का मुंह और सिर ईंट से कुचला हुआ था। मौके पर एक बाइक भी बरामद की गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने जेब की तलाशी आधार कार्ड तथा निमंत्रण मे, आमंत्रित करने वालो से पूछताछ मे मिले मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दी। मृतक की पत्नी मिथिलेश कुमारी ने ठाकुर गोसाई का पुरवा निवासी आशुतोष गोस्वामी के साथ आने के दौरान फोन पर बात करने तथा आपसी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया।
क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया की पूछताछ मे प्रथम दृष्टया रिश्तेदार के घर से शाम साढे छः,बजे निकलने तथा रात नौ बजे तक बाजार मे होने की पुष्टि हुई है। शव के पास से शराब की शीशी दो गिलास के, साथ चखना मिलने से एक अन्य के साथ शराब पीने तथा नशे मे हत्या करने की बात सामने आ रही है। मृतक की पत्नी की मिली तहरीर एवम पी एम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।