जलालपुर अंबेडकर नगर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक गंभीर रूप से झुलसा हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवक को अस्पताल भेजवाया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत भवानीपट्टी गांव निवासी 25 वर्षीय आकाश दुबे पुत्र प्रदीप दुबे जिसका ननिहाल जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा कला में था, रविवार दोपहर बाद ननिहाल से कुछ दूरी पर आग से झुलसा हुआ पडा़ था। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से झुलसे युवक को नगपुर अस्पताल भिजवाया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां भी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस को बहुत कुछ सुराग हाथ नहीं लग पाए हैं लेकिन थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया की युवक झुलसा हुआ पाया गया वहां कुछ शराब ,माचिस व बीड़ी पाए गए हैं फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। यह घटना कैसे घटित हुई है।