अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के जमुनीपुर बाजार स्थित शराब के ठेके के पास बीती रात एक युवक गंभीरावस्था में खेत में पाया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां हालत गम्भीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कोटवा किरौनी निवासी 27 वर्षीय सभाजीत उर्फ विपुल वर्मा रविवार की देर रात शराब के ठेके पर गया था, जहां से वह कुछ लोगों के साथ ठेके के सामने स्थित एक खेत में चला गया। वहीं आपसी विवाद के दौरान किसी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटनास्थल की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है। थाना प्रभारी श्री निवास पाण्डेय ने बताया कि कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी