जलालपुर, अम्बेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र के मुंडेरा चौराहे पर स्थित एक झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। रत्ना गांव निवासी रमेश पुत्र राम दुलार ने आरोप लगाया है कि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा दी गई दवा से उसकी आंखों की रोशनी चली गई है। इस संबंध में पीड़ित ने कटका पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित रमेश ने बताया कि उसकी आंखों में हल्की परेशानी थी, जिसके इलाज के लिए वह मुंडेरा गांव के कथित चिकित्सक प्रवेश यादव के पास गया। डॉक्टर ने आंखें ठीक करने का दावा करते हुए एक ड्रॉप इस्तेमाल करने को दिया। आरोप है कि ड्रॉप डालने के कुछ ही देर बाद उसकी आंखों की स्थिति और बिगड़ने लगी।
रमेश जब किसी डिग्रीधारी चिकित्सक के पास गया तो उन्होंने बताया कि पहले दी गई दवा ही उसकी आंख खराब होने की वजह बनी। जब पीड़ित दोबारा झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचा और शिकायत की तो डॉक्टर ने गाली-गलौज कर उसे दुकान से भगा दिया।
पीड़ित द्वारा 112 डायल कर सूचना देने पर आरोपी अपनी दुकान छोड़कर फरार हो गया। मामले में कटका थाना अध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित ने मेडिकल स्टोर से दवा ली थी, लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक ने दवा देने से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।