अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर दुबे गांव में रविवार शाम उस समय खुशियों का माहौल गम में बदल गया जब विवाह समारोह के दौरान हुई आतिशबाजी से एक युवक की असमय मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार, राम मिलन के पुत्र विजय की बारात जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव के लिए धूमधाम से रवाना हो रही थी। विवाह समारोह में परंपरागत रूप से बैंड-बाजा और आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया था। इसी दौरान एक पटाखे से निकला बारूद कुछ दूरी पर खड़े विजय के चचेरे भाई सतीश (25 वर्ष) को जा लगा, जो उस समय हैडपंप से पानी पी रहा था। अचानक हुए इस हादसे में सतीश गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। परिजनों और बारातियों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद समाचार से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सादगी के साथ संपन्न हुआ विवाह
युवक की मृत्यु के बाद परिजनों ने भारी मन से निर्णय लिया कि विवाह समारोह को सादगीपूर्वक सम्पन्न किया जाएगा। बारात निजामपुर गांव पहुंची, जहां सीमित उपस्थिति में विवाह की रस्में निभाई गईं। इस घटना से पूरा गांव शोकाकुल है।