बसखरी अंबेडकर नगर। दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मामले में मृतक के मामा के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दुसरे गंभीर रूप से घायल बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना बीते 20 जनवरी की देर शाम बसखारी रामनगर रोड पर अछती पेट्रोल पंप के सामने की बताई जा रही है। जहां पर शुभम यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी रायपुर शंकरपुर बिशनपुर हंसवर अपने साथी राकेश के साथ किसी काम से बसखारी जा रहा था। जैसे ही वह अछती पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही एक बाइक ने अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दिया। जिससे शुभम, और उसके साथ बाइक पर बैठा राकेश व दूसरा बाइक चालक दीपक चौहान पुत्र उदयभान निवासी शेखपुरा मालपुरा गंभीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचया ।जहां पर चिकित्सकों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।वही इस मामले में मृतक के मामा रामजीत यादव निवासी सैदपुर नसीरपुर के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइक कब्जे में है। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।