Tuesday, March 25, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र के कल्याणपुर छितौरा के पास हुए एक्सीडेंट में ट्रेलर की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रेलर के डाईवर व खलासी मौके से फरार हो गए। परिजन व स्थानीय लोगो ने मामले में कार्रवाई व मुआवजा की मांग को लेकर रोड जाम करके प्रदर्शन किया। प्रशिक्षु आईपीएस अविनाश द्विवेदी, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी व सीओ देर शाम तक प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थाना क्षेत्र के कल्याणपुर छितौरा के रहने वाले राकेश जायसवाल (40) अपने घर से निकले। रास्ते में उन्हें एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई व बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों के अनुसार राकेश को टक्कर मारने वाले ट्रेलर के डाईवर ने पहले ठेके पर शराब पिया। उसके बाद गाड़ी को लहराते हुए उन्हें टक्कर मार दी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने पहले शव को सीएचसी पर ले जाने की जानकारी दी। उसके बाद जिला अस्पताल जाने के बारें में पता चला। उचित मुआवजा मिलने के बाद शव का पंचनामा कराया जाएगा। प्रशासन स्वयं अथवा मोटर मालिक से मुआवजे की व्यवस्था कराए।
प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना था कि दुर्घटना करने वाली ट्रक को नुकसान पहुंचाने वालों को जयसिंह मऊ के भारत सिंह ने जमीन में गाड़ देने की धमकी दी थी। जिसके कारण से लोगो को गुस्सा और बढ़ गया। वहीं लोगो के अनुसार मृतक घर में एकलौता कमाने वाला था। पत्नी की तब्यत काफी दिन से खराब चल रही है। उसके दो विवाहित बेटी, एक अविवाहित बेटी व एक बेटा है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments