◆ युवक के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली इनायत नगर में मुकदमा दर्ज
मिल्कीपुर, अयोध्या। ससुराल आए युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में जलने का मामला प्रकाश में आया है। युवक को सीएचसी मिल्कीपुर लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। मामले में युवक के परिजनों की तहरीर पर इनायत नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबंकी जनपद के असन्दरा थानाक्षेत्र अंतर्गत पलौली पूरे चंद्रमन गांव निवासी युवक पवन कुमार बुधवार की शाम अपनी ससुराल जहांन पुर घुरेहटा राकेश सिंह के घर आया था। जहां उसकी पत्नी व बच्चे भी पहले से आये हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग घर के भीतर बैठकर बातचीत कर रहे थे इसी बीच पवन घर से बाहर निकल आया और घर में बाहर से कुण्डी लगा दी। घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते युवक ने बाहर खड़ी अपनी स्कूटी से पहले से रखा ज्वलनशील पदार्थ निकाल कर अपने ऊपर छिड़ककर आग लगा ली। चीख पुकार सुन पड़ोसियों ने दौड़कर आग बुझाई तथा घर की कुंडी खोलकर लोगो को बाहर निकाला। बाहर निकलने के बाद युवक के साले राकेश ने एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी मिल्कीपुर ले गए। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कोतवाली इनायतनगर की पुलिस ने बताया कि पवन के भाई बलराम ने तहरीर दिया है कि उसके नंबर पर प्रदीप ने फोन किया कि तुम्हारे भाई ने सुसाइड कर लिया तब घर फोन कर जानकारी किया तो पता चला कि पवन सुलह समझौता के लिए ससुराल गया है। अस्पताल पहुंचने पर पवन ने बताया प्रदीप, राकेश, पूनम, सानिया व राकेश की मां ने जबरन पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 191(2),109 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।