जलालपुर अम्बेडकर नगर। शादी का झांसा देकर 12 वर्षों से युवती के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने के मामले में पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । 32 वर्षीय युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र के चौबे पुरा गांव निवासी मनदीप पुत्र रामकिशुन 12 वर्ष से शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा जब शादी के लिए उससे बात करती तो वह आजकल कर के टरकाता रहा लेकिन अंत में उसने शादी करने से इनकार कर दिया । जिससे आहत होकर युवती ने कोतवाली का दरवाजा खटखटाया और पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा।