आलापुर अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम खरुवांव में दबंग महिला ने तांडव मचाया और दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें एक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम खरुवांव निवासी पिंकी पत्नी चंद्रकेश राजस्व कर्मियों द्वारा किए गए बंटवारा और निशानदेही को दरकिनार करते हुए जबरदस्ती अपने पट्टीदार की जमीन पर कब्जा कर रही थी, जिसका विरोध करने पर पिंकी आग बबूला हो गई और भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए सुखराज पुत्र खेदन पर हमला कर घायल कर दिया। दबंग महिला के हमले में सुखराज गंभीर रूप से घायल हो गए जब बीच बचाव करने मौके पर तिलकराज पहुंचे तो महिला ने उन्हे भी गाली गलौज देते हुए जख्मी कर दिया। पीड़ित सुखराज ने बताया कि भाइयों के बीच बंटवारा हो चुका है लेकिन दबंग महिला जबरदस्ती हमारे हिस्से पर निर्माण करना चाहती है और जब हम उसका विरोध किए तो वह अपने हाथ में लिए ईंट से मेरे सिर पर प्रहार कर दिया और मेरे नीचे गिरने पर डंडों से पीटने लगी और मैं बुरी तरह घायल हो गया। मेरे चिल्लाने पर जब मुझे कुछ लोग छुड़ाने दौड़े तो वह उनपर भी हमलावर हो गई जिससे तिलकराज भी घायल हो गए। पीड़ित ने बताया कि महिला होने के कारण हम दूर से बात कर रहे थे लेकिन मेरे मुंह पर उसने तमाचा जड़ दिया और फिर मेरे सिर पर ईंट से हमला कर दिया जिससे मै बेहोश हो गया। दबंग महिला ने धमकी दिया है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता और कोई फिर मुझे रोकने आया तो उसे जान से मरवा दूंगी। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर को दी है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत मिली है पुलिस घटना स्थल निरीक्षण कर मामले में सख्त कार्यवाही करेगी।