अयोध्या। अल्ट्रासाउन्ड कराने गई एक महिला ने डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारी द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई पर शिकायत की थी। मामले में सीएमओ ने दो सदस्यीय कमेटी बनाई है। जो पांच दिन में घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।
दर्शननगर सरेठी की रहने वाली महिला का आरोप है कि वह 16 जनवरी को सिंह इमेजिंग डायग्नोस्टिक सेंटर रिकाबगंज में अल्ट्रासाउन्ड कराने गई थी। जहां पर उसके पति नम्बर पूछने के लिए सेंटर के एक कर्मचारी के पास गया। कर्मचारी द्वारा उससे अभद्र व्यवहार किया। कर्मचारी मारपीट की धमकी देने लगा। महिला का आरोप है कि जब वह बीच बचाव करने के लिए गई तो उसके साथ भी अभद्र व्यवहार हुआ। महिला द्वारा इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी से की गई। जिस पर सीएमओ द्वारा दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डा. सदीप शुक्ला व नोडल अधिकारी अर्बन कार्यालय डा. वेद प्रकाश त्रिपाठी की कमेटी बनाई गई है। कमेटी को पांच दिन के अंदर अपनी रिर्पोट देने को कहा गया है। सीएमओ डा. पुष्पेद्र कुमार ने बताया कि इस सम्बंध में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था। जिसके आधार पर दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।