जलालपुर अंबेडकर नगर । बीती रात गन्ने से ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक पलट गयी जिसमे लोग बाल-बाल बच गए। ट्रक के पलटते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने कडी मशक्कत के बाद ट्रक चालक व परिचालक को ट्रक से बाहर निकाला। घटना नंदापुर के पास रविवार देर रात घटित हुई। ट्रक कोतवाली के कर्बला कासिमपुर बाजार स्थित गन्ना सेंटर से गन्ना लादकर अकबरपुर शुगर मिल जा रही थी। जैसे ही वह जलालपुर बसखारी मार्ग पर नन्दापुर बाजार के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर रणविजय की मिष्ठान की दुकान पर पलट गया जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई । घटना के कुछ समय पूर्व ही दुकानदार रणविजय दुकान बंद कर घर चला गया था जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।लेकिन एक लाख रुपये का नुकसान बताया गया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुवाइना किया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई दुकान क्षति ग्रस्त हो गई थी इस संबंध में संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।