Wednesday, March 26, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरप्रदेश सरकार के सेवा,सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण...

प्रदेश सरकार के सेवा,सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत मंगलवार से

अंबेडकर नगर। प्रदेश सरकार के सेवा,सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय के साथ-साथ जनपद के समस्त विधानसभा मुख्यालय एवं विकास खण्डों के मुख्यालयों पर शासन के निर्देशानुसार 25 मार्च से 27 मार्च तक यू0पी0 भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियां एवं योजनाओं की जन सामान्य को जानकारी दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि केंद्र सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों को उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां को जोड़कर यू0पी0 भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर केंद्र में रखते हुए भव्य रूप से महामाया मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम से मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शुक्ला, सदस्य विधान परिषद, प्रदेश महामंत्री भाजपा द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रिदिवसी कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विशेष लघु फिल्म एवं महाकुंभ प्रयागराज के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन तथा आठ वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। यहां पर महाकुंभ 2025 जल का वितरण तथा विभिन्न थीमों यथा अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार विषय पर गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपने अनुभव को साझा किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसी के क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित स्टॉल/ प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 26 व 27 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जहां पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित स्टॉल प्रदर्शनी 25 से 27 मार्च तक लगी रहेगी तथा उक्त तीनों दिवसों पर अपराह्न चार बजे से छः बजे तक लोहिया भवन में सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इसी प्रकार विधानसभा स्तर एवं विकासखंड स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जहां पर जन सामान्य की उपस्थिति प्रार्थना है। उन्होंने अपील की की अधिक से अधिक संख्या में उक्त कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments