◆ बीकापुर तहसील सभागार में आयोजित हुआ प्रबुद्ध समागम
अयोध्या। “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा को जन-जन तक पहुँचाने और समाज के प्रबुद्ध वर्ग को इससे जोड़ने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में व्यापक स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील बीकापुर के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीकापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आशाराम उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा, “एक साथ चुनाव से न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि इससे लोकतंत्र की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित बनेगी। लगातार चुनावों से देश की विकास योजनाएं प्रभावित होती हैं। यह अवधारणा देश को स्थायित्व देने की दिशा में एक मजबूत कदम है। प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे समाज को दिशा देने वाले लोग हैं।”
पूर्व सांसद ने बताया कि जिले में 11 स्थानों पर ऐसे समागम आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के हर कोने तक यह विचारधारा पहुंचे और इस पर सार्थक विमर्श हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत“ के संकल्प को मजबूत करने का एक हिस्सा है।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष बार एशोसिएशन बीकापुर श्याम मनोहर पांडेय, प्रमोद शर्मा, ओम प्रकाश तिवारी, लश्करी पांडेय, बृजेश तिवारी, संजय पांडेय , कमल शंकर पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष बीकापुर राकेश पांडेय राना, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय बड़ी संख्या में अधिवक्ता, व्यापारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।