जलालपुर, अम्बेडकर नगर। जलालपुर नगर से रामगढ़ जाने वाले मार्ग पर गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नगर के पुराने पेट्रोल पंप के समीप रामगढ़ की दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो पोल क्षतिग्रस्त होकर टूट गए। हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ, जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर बिजली विभाग के अवर अभियंता शिव प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टूटे खंभों को बदलने का कार्य शुरू कराया। विभाग ने तत्काल नया पोल मंगवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करने की कवायद शुरू की।
अवर अभियंता ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से बिजली पोल को नुकसान पहुंचा है और इस नुकसान की भरपाई ट्रक मालिक से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि खर्च की राशि नहीं दी गई तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। बिजली पोल के टूटने से मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बन गई, जिसे बाद में नियंत्रित किया गया।